निवाई : नहीं थम रहा लूट का सिलसिला, नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी को गोली मारी लूटे 30 लाख

By: Ankur Thu, 18 Mar 2021 4:33:49

निवाई : नहीं थम रहा लूट का सिलसिला, नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी को गोली मारी लूटे 30 लाख

प्रदेश में बेखौफ बदमाश लगातार अपने गलत इरादों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात घटित हुई गुरुवार को टोंक जिले के निवाई में जहां बैंक के बाहर पैसे लेकर निकले व्यापारी को दिनदहाड़े गोली मार दी गई और नकाबपोश बदमाश 30 लाख रूपये लूटकर ले गए। वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी ओमप्रकाश और एडिशनल एसपी सुभाष चंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे। तुरंत एफएसएल टीम को बुलाया गया। गंभीर घायल व्यापारी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। वारदात के बाद पूरे शहर में नाकाबंदी करवाई गई है।

घटना निवाई के झिलाय रोड स्थित कोटक महिंद्रा ​​​​​बैंक के बाहर की है। वहां व्यापारी सत्यनारायण खंडेलवाल करीब 30 लाख रुपए लेकर बैंक से बाहर निकले थे। तभी बाइक पर सवार 3 बदमाश मौके पर पहुंचे। बैंक के गेट पर ही बदमाशों ने व्यापारी से बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर सीने पर गोली मार दी। गोली लगने से व्यापारी वहीं गिर गए। इसके बाद बदमाश रुपए का बैग लूटकर भाग गए। बदमाशों ने 2 मिनट में वारदात को अंजाम दिया। सत्यनारायण की कृषि मंडी में अनाज की दुकान थी।

तीनों बदमाश चेहरे पर नकाब बांधकर आए थे। बाइक नई स्प्लेंडर बिना नंबर की बताई जा रही है। वारदात की खबर निवाई शहर में आग की तरह फैल गई। हजारों की संख्या में भीड़ घटनास्थल पर और अस्पताल पहुंच गई। पुलिस को भीड़ को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ​​​​​वारदात से नाराज मंडी व्यापारियों ने किसानों से माल लेना बंद कर दिया। इससे किसान भड़क गए। नाराज होकर किसानों ने जिला रोड पर जाम लगा दिया। व्यापारियों और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। काफी देर समझाइश के बाद किसानों ने जाम खोला।

ये भी पढ़े :

# बाड़मेर में अबतक लगे 1.26 लाख टीके, स्टॉक खत्म होने के कारण आज नहीं होगा वैक्सीनेशन

# भरतपुर : बंदूक तानकर दी बच्चों को मारने की धमकी, डराकर महिला के साथ किया दुष्कर्म

# उदयपुर : फिर मिली ऑपरेशन क्लीन में कामयाबी, 27 किलोग्राम डोडा चूरा के साथ तस्कर गिरफ्तार

# जोधपुर : गुलाब सागर में मिला चार दिनों से लापता युवक का शव, आत्महत्या या हादसा जांच जारी

# बयाना : सरसों से भरे चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बचा 3 लाख का माल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com